Sunanda Aswal

Add To collaction

वार्षिक प्रतियोगिता हेतु कहानी

 Dated : 10/3/२२
Place: Lucknow 

आदरणीय लेखनी ,
           नमन् ..! जैसा कि,आप मुझे विगत कुछ दिनों से जानती हैं , मुझे सबसे पहले दिवा भाई ने परिचय करवाया था, उन्होंने कहा था,"यहां बहुत सही से आंकलन किया जाता है।" तब से मैं इससे जुड़ी हुई हूं ..!

अपनी लेखन में व्यस्तता के कारण सक्रिय नहीं हो पा रही थी , मेसेज आते थे और मैं उत्साह नहीं दिखा पाती थी ,इसके लिए क्षमा चाहूंगी ..!

 मैं ने बहुत मंचों को देखा , उनकी प्रस्तुति और मंचन को देखा ..तुम कुछ अलग हटकर लगीं.. । एक बात मेरी समझ में यह नहीं आई कि, प्रतियोगिता में कोई भी सदस्य यदि, हिस्सा लेता है ,तो निर्णायक मंडल का सदस्य नहीं होना चाहिए, क्योंकि, इससे परिणाम प्रभावित होता है । ऐसे मंचों को मैं भविष्य में औचित्य नहीं दूंगी ..! 

यदि, प्रश्न पत्र आपको मालूम है तो,हल भी पता होगा ना । 
मुझे विश्वास है लेखनी इस बात पर जरुर विचार करेगी । 
मैं बहुत से मंचों में आज भी सक्रिय हूं लेकिन, वहां की पारदर्शिता निःसंदेह ही भ्रामक है ..! 

यदि,लेखक ने मेहनत की है तो निर्णायकों को भी मशक्कत करनी चाहिए मेरा मानना है । ताकि, स्थिति निराशाजनक ना हो ..! भविष्य के लेखक हमें अच्छे मिले ये प्रार्थमिकता रहे , ढकोसले , अपरिपक्वता खतरे की घंटी है । चेतें आवश्यक है । चापलूसों से बचें यह मेरी राय है । तभी लेखन का स्तर सुधर सकता है ।

मुझे बहुत बार लेखनी के मंच पर सम्मान मिला है , जिसके लिए मैं लेखनी टीम , एडमिन व सहयोगी लेखकों की हृदय से सराहना करती हूं..! आजकल लेखनी की नई कक्षा उर्दू भी पसंद आ रही है ..! 


कलम के सच्चे सिपाही की तरह लेखन में लेखनी सक्रिय रहे ,ऐसी भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं । 

हम तो एक बीज हैं , अच्छी खाद, अच्छी हवा पानी मिलेगा तो खूब फलेगें लेखनी जैसे मंचो पर ..!

उम्मीद है ,और खरा उतरना चुनौती .!
"एक संघर्षरत कलम से "
सुनंदा ☺️
   
        
           
       

   9
8 Comments

Diwa Shanker Saraswat

10-Mar-2022 06:47 PM

बहुत सुंदर विचार ।

Reply

Sunanda Aswal

11-Mar-2022 02:52 PM

धन्यवाद भाई आभार 🙏

Reply

fiza Tanvi

10-Mar-2022 04:31 PM

Bahut acch he

Reply

Sunanda Aswal

11-Mar-2022 02:52 PM

धन्यवाद हृदय से आभार 🌺🙏

Reply

Seema Priyadarshini sahay

10-Mar-2022 04:31 PM

बहुत अच्छा पत्र है सुनंदा जी।पर आप स्वयं को संघर्ष रत मत कहिये आप बहुत ही बेहतरीन रचनाकार हैं।

Reply

Sunanda Aswal

11-Mar-2022 02:52 PM

धन्यवाद हृदय से आभार 🌺🙏🤗❤️

Reply